ग्रामीणों ने बिजली विभाग के रात्रिकालिन कर्मचारियों को किया धन्यवाद ज्ञापित
पूरन मेश्राम/मैनपुर। छत्तीसगढ़ क्राइम्स अखबार में दिन शनिवार 18 जनवरी साँध्य कालिन बेला मे शोभा मंडी से धान ले जा रहे ट्रक ने मारी बिजली के खंभे में टक्कर एक खंभे टूटे शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसका असर तत्काल देखने को मिला।रात्रि में ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मुस्तैदी के साथ देर रात तक ड्यूटी करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद टूटे बिजली के खंभे को लगाते हुए केबल वायर को जोड़कर देर रात तक बिजली सप्लाई को दुरुस्त किया गया।ग्रामीणों ने रात्रि कालीन ड्यूटी में लगे हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र के धान मंडी शोभा से धान भर कर ले जा रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पक्की सड़क किनारे जरहीडीह के समीप सड़क किनारे में लगे बिजली के खंभे को टक्कर मार देने से बिजली के खंभे सहित केबल वायर सब टूटकर नीचे गिर गया था।