निकाय चुनाव 2025: BJP ने राजनांदगांव नगर निगम के सभी 51 वार्डों में अपने प्रत्याशियों का किया ऐलान

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने राजनांदगांव नगर निगम के सभी 51 वार्डों में अपने पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। रविवार की देर शाम पार्टी ने सभी 51 पार्षद प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है। जानिए पार्टी ने किस वार्ड से किस प्रत्याशी को मौका दिया है।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

 

बीजेपी ने महापौर पद के लिए मधुसूदन यादव को दिया मौका

गौरतलब है कि इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने 10 नगर निगमों में अपने महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी ने इस बार के चुनाव में एक बार फिर राजनांदगांव निगम में महापौर पद के लिए मधुसूदन यादव के नाम पर मुहर लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करीबी मधुसूदन यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगर के वार्ड 8 के पार्षद के तौर पर की थी। इसके बाद महापौर, विधायक और फिर सांसद बने।

पार्टी के प्रति मधुसूदन यादव की प्रतिबद्धता को देखते हुए एक बार फिर महापौर के लिए उनके नाम पर मुहर लगी है। इसके पहले सांसद के चुनाव में भी मधुसूदन यादव के नाम की चर्चा थी।