बीजापुर. जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना तरेम थाना क्षेत्र के बुडगीचेरू की है. इसकी पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है.
पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने मुन्ना माड़वी और राजू कारम को मौत की सजा दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची. घटना स्थल से नक्सलियों का पर्चा बरामद किया गया है. ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए हैं नक्सली, जल्द खत्म होगा नक्सलवाद : साव
इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि लगातार सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन पर काम कर रहे हैं. इसके चलते नक्सली बौखला गए हैं और इस तरह की कायराना हरकत कर रहे हैं. इसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद हम खत्म करके रहेंगे.