रमूला बाई मरकाम निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 शोभा से निर्विरोध जनपद सदस्य विधायक जनक ध्रुव के माने जाते हैं बेहद करीबी

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम कुशियार बरछा (शोभा) निवासी सरपंच रमूला बाई मरकाम पति तिलकराम मरकाम जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 (शोभा) जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़गडी, शोभा, कोकड़ी,गौरगांव से निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुई है।

जिन्हें बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव के बेहद करीबी माने जाते हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि में इनके ससुर वयोवृद्ध मानसिंह मरकाम राजापड़ाव क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक मुखिया होने के साथ ही आदिवासी समुदाय के रीति नीति एवं सामाजिक विकास पर अहम भूमिका निभाने वालों में से एवं ग्राम पंचायत शोभा के दो बार सरपंच रह चुके हैं।

निर्विरोध जनपद सदस्य बनाने में सलाहकार भुनेश्वर नेगी का योगदान भी माना जाता है। जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर रामनाथ नेताम,हरिश्चंद मंडावी,दैनिक मंडा़वी,रमेश मरकाम,पतंग मरकाम,पुनीत ध्रुव,गौकरण मरकाम,बसीद नेताम,बुधलाल मरकाम, मोतीराम नेताम,गाडा़राय मरकाम,अमरू मरकाम सहित क्षेत्र भर के लोगों ने हृदय से धन्यवाद,शुभकामनाएं संप्रेषित किए हैं।