रायपुर में नाबालिग के साथ मिलकर ई-रिक्शा लूटा:पुलिस की गिरफ्त से बचने ई-रिक्शा के टुकड़े किए, दो पुराने चोर समेत चार गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. में नाबालिग के साथ मिलकर 3 लड़कों ने ई-रिक्शा लूटा है। आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ई-रिक्शा के कई टुकड़े कर दिए और फिर उसके पार्ट्स को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करने लगे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। उन्होंने नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

2 फरवरी को सालिक राम केवर्त ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा लेकर रेलवे स्टेशन से रावांभाठा की ओर घर जा रहा था। वह जैसे ही डीआरएम ऑफिस के पास पहुंचा। उसे तीन-चार लड़कों ने रोक लिया। फिर वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने उससे ई-रिक्शा लूट लिया। फिर मौके से फरार हो गए।

ई-रिक्शा भी जब्त

इस मामले में शिकायत दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। तभी पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति शमशान घाट के पास संन्यासी पारा खमतराई में ई-रिक्शा के पार्ट को अलग-अलग कर बेचने के फिराक में है। पुलिस ने आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो पुराने चोर है, जो पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम चुके हैं। इन आरोपियों में आदित्य उर्फ मोंटी सोना, शेखर वर्मा, हुलेश सागर शामिल है। इन्होंने एक नाबालिग के साथ मिलकर लूटपाट किया था।