नवनियुक्त डीजीपी अरुण देव गौतम ने मुख्यमंत्री साय के साथ उप मुख्यमंत्री शर्मा से की सौजन्य मुलाकात…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त डीजीपी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अरुण देव गौतम से मुलाकात के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नागरिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने आधुनिक तकनीकों के समुचित उपयोग, जनसहभागिता और अनुशासित पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने पर बल दिया.

वहीं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात के दौरान मौजूद पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा से कहा कि आपने बहुत मेहनत करके काम किया है. नए डीजीपी से हमको उम्मीद है. हम अपेक्षा रखते हैं कि 2026 मार्च तक नक्सलवाद समाप्त होगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.