रायपुर। आनलाइन कम्यूनिकेशन के जरिए ठगी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। शातिर ठग एक से बढ़कर एक नए फंडे इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेने और उनसे उनकी गाढ़ी कमाई के रुपये ठगने की कोशिश में लगे हुए हैं। यह ठग अब छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में अपना जाल फैला कर वहां के सीधे- सादे लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में कोंडागांव के एक ग्रामीण युवक को फोन पर पता चला कि उसे 25 लाख रुपये के ईनाम के लिए चुना गया है। फोन करने वाले ने बताया कि वह केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) से बोल रहा है और कोरोना स्पेशल फंडिंग के तहत उसे 25 लाख रुपये के नगद ईनाम के लिए चुना गया है। इसके साथ ही फोन करने वाले ने युवक से कहा कि इस ईनाम के बारे में वह किसी से भी चर्चा न करे।
भेज रहे फर्जी चेक की तस्वीर
भोले- भाले लोगों का भरोसा जीतने के लिए शातिर ठग अब एक कदम आगे की तरकीब अपना रहे हैं। युवक को व्हाट्सअप नंबर पर कुछ तस्वीरें साझा की गईं जिसमें कंपनी के कथित चेयर मेन को कुछ बड़ी हस्तियों के साथ एक अवार्ड कार्यक्रम के मंच पर दिखाया गया है। इसके साथ ही युवक को एक चेक की फोटो भेजी गई जिसमें उसका नाम और 25 लाख रुपये की राशि का विवरण है। यह चेक की तस्वीर स्टेट बैंक की है। भारत सरकार के प्रतीक चिन्ह और आयकर विभाग के नाम का उपयोग करते हुए एक सर्टीफिकेट भी निकांत के नाम से आॅनलाइन भेजा गया। ठग इस सर्टीफिकेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन की तस्वीर का उपयोग भी कर रहे हैं।
भरोसा जीतने के लिए यह हथकंडा
शातिर ठग लोगों का भरोसा जीतने के लिए उन्हें आडियो और वीडियो भेजकर भी प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। कोंडागांव निवासी निकांत उर्फ बबलू मानिकपुरी ने बताया कि उसे दो दिन पहले एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि वह केबीसी से बोल रहा है और 25 लाख रुपये के ईनाम के लिए बबलू को चुना गया है। जब बबलू ने पूछा कि उसने तो किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था, तक कॉल करने वाले ने बताया कि कोरोना की विशेष फंडिंग के तरह लॉटरी के जरिए उसका नाम सामने आया है। उसने कुछ आडियो और वीडियो मैसेज भेजकर बबलू को इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश की कि वह सच बोल रहा है। इसके साथ ही कॉल करने वाले ने बबलू को इत्तला किया कि वह इस ईनाम के बारे में किसी को न बताए। इसके ठीक बाद टैक्स के रूप में 10 हजार रुपये की मांग कॉल करने वाले के द्वारा की जाने लगी। युवक ने जागरूकता का परिचय देते हुए ठगों के मनसूबे पर पानी फेर दिया।