छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू ने दी दस्तक! बालोद जिले में 3 कौवों की मौत

Chhattisgarh Crimes

बालोद। पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है। अब छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बालोद जिले में तीन कौवे की मौत हो गई है। कौवे की मौत होने से हड़कंप मच गया है।

मामला ग्राम पौड़ी का है। यहां शाम के वक्त उड़ते-उड़ते कौवे अचानक जमीन पर गिर गए और कुछ ही देर बाद उनकी मोत हो गई। दहशत की वजह से गांव वालों ने 2 कौवे को जला दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वहीं पशु विभाग द्वारा एक कौवे का सैंपल विभाग जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
घटना से जिले में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने आनन-फानन में एक टीम का गठन किया है। पोल्ट्री फार्म जाकर संचालकों को बर्ड फ्लू से अलर्ट किया जा रहा है और उन्हें इसके संबंध में दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।
फिलहाल कौवों की मौत बर्ड फ्लू से ही हुई है या किसी और वजह से इसका पता भोपाल लैब से सैंपल जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन जिस तरह से पड़ोसी राज्यों समेत देश के अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है उससे कौवों की मौत के साथ ही यह माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी इस खतरनाक बर्ड फ्लू ने अपनी आमद दे दी है।