प्रदेश में आज मिले कोरोना के 671 नये मरीज, 8 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 671 नये मरीज मिले है। इसी के साथ प्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 291484 पहुंच गयी है। वहीं आज अस्पताल से 94 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब टोटल डिस्चार्ज की संख्या 97629 हो गयी है। होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज आज 556 लोगों को किया गया, टोटल होम आइसोलेशन डिस्चार्ज 182537 है। वहीं आज कोरोना संक्रमितो से 8 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में मिले आज 671 नये मरीजों में दुर्ग से 95, राजनांदगांव 60 बालोद 20, बेमेतरा 14, कबीरधाम 5, रायपुर 158, धमतरी 14, बलौदाबाजार 20, महासमुंद 26, गरियाबंद 8, बिलासपुर 61, रायगढ़ 11, कोरबा 11, जांजगीर चांपा 41, मुंगेली 6, जीपीएम 1, सरगुजा 22, कोरिया 18, सूरजपुर 18, बलरामपुर 13, जशपुर 24, बस्तर 8, कोंडागांव 0, दंतेवाडा 1, सुकमा 3, कांकेर 10, नारायणपुर 0, बीजापुर 1, व अन्य राज्य से 2 लोग संक्रमित पाये गये है।