जिला महिला बाल विकास अधिकारी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के नेतृत्व में गरियाबंद जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मिलकर शिकायत की है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे गरियाबंद जिले के अंतर्गत अमलीपदर, गोहरापदर एवं धुरवगुड़ी, मैनपुर क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में विगत कई वर्षों से सेवा दे रहे हैं, जिनमे से कई कार्यकर्ता विगत 25-30 वर्षों से अपना कार्य पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके पहले जो भी जिले में अन्य अधिकारी रहे वो इस क्षेत्र के कार्यशैली से काफी खुश रहते थे, लेकिन जबसे जगरानी एक्का कार्यक्रम अधिकारी बनी हैं तब से उनको लगता है कि ये कार्यकर्ता काम नही करती हैं। जगरानी एक्का अपने हर दौरे में सिर्फ मानसिक प्रताड़ित करने को ही काम कराना मानती हैं, सांथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग करती हैं, ये सभी कार्यकर्ता उनके बर्ताव एवं अपशब्दों से काफी आहात होकर मंत्री अनिला भेड़िया को शिकायत करने को मजबूर हुए हैं।

अगर किसी कार्यकर्ता द्वारा उनको थोड़ा भी जवाब देने की कोशिश की जाती है तो उनका एक माह का वेतन काट दिया जाता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इतने कम मानदेय में अपना गुजारा करते हैं जिससे हमारा घर का खर्चा चलाना मुश्किल है और उस स्थिति में 1 माह का वेतन काटना हमारे लिए मरने के बराबर होता है।