रायपुर। राजधानी रायपुर के आकाशवाणी भवन में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक आग में कुछ आकाशवाणी के लोग भी फंसे हो सकते हैं। आग के बाद पूरे भवन में धुआं भर गया है।
वहीं आग लगने की घटना के बाद आकाशवाणी भवन में अफरा-तफरी मच गयी, सभी लोग किसी तरह से बाहर निकले। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।