ईश्वर लाल साहू का निधन

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। भारतीय जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ संस्थापक कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सम्हर के पूर्व सरपंच ईश्वर लाल साहू का रविवार 14 मार्च की शाम दु:खद निधन हो गया। 75 वर्षीय स्व. साहू पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अपनी सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक सहभागिता के लिए उन्हें कौड़िया परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष, तेंदूकोना ग्रामीण सहकारी सभा के अध्यक्ष और कृषि उपज मंडी समिति (बागबाहरा) के सदस्य के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था।

12 अगस्त, 1946 को जन्मे स्व. साहू घासीराम, चूड़ामणि, रोहित व मानसिंग साहू के भाई, स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय के आचार्य (कार्यालय प्रमुख) कौशलचंद्र, दुलेश्वर, किशोर व दुलार साहू के पिता और भाविक, घनश्याम व धैर्य के दादा थे। क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने स्व. साहू के निधन पर गहन शोक व्यक्त कर इसे भाजपा व साहू समाज की अपूरणीय क्षति बताया है। सोमवार को ग्राम सम्हर में पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान, सशिमं संचालन समिति व विद्यालय परिवार सहित साहू समाज व भाजपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की मौज़ूदगी में स्व. साहू की पार्थिव काया का अंतिम संस्कार किया गया। बाद में दो मिनट का मौन रखकर स्व. साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।