जेल से छूट बनाया गिरोह और 7 दुपहिया उड़ाए, 1 खरीददार सहित 4 चोर दबोचे गए

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर । चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका आरोपी छूटने के बाद गिरोह बनाकर दुपहिया चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से सिविल लाईन पुलिस द्वारा कुल 05 मोटर सायककल ,04 नग स्कूटी एवं 02 खुली स्कूटी का पार्टस जप्त किया गया हैं, प्रकरण में पुलिस ने 03 आरोपीयों एवं 01 खरीददार को गिरफ्तार किया है ।

Chhattisgarh Crimes

प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहरी व आस पास के थाना क्षेत्रों में लगातार हो रहे दुपहिया चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये मोटर सायकल चोरो को दबोचने दिए गए निर्देश का परिपालन करते हुए सिविल लाईन थाना प्रभारी शनिप रात्रे एवं स्टाफ द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडने हेतु मुखबिरो को क्षेत्र में सक्रिय किया गया था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि असलम खान जो पुराने मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में पकड़ा जा चूका है, अपने साथी ललित साहू एवं लवकुश तिवारी के साथ चोरी की एक होण्डा स्कूटी मे इमलीपारा में घूम रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर रेड कर घेराबंदी कर असलम खान , लवकुश तिवारी,ललीत साहू उर्फ लक्की को पकड़ा गया जो मौके पर आरोपीगणो के कब्जे से एक स्कूटी एक्टिवा जप्त किया गया ।

आरोपीगणो को थाना लाकर पूछताछ करने पर बिलासपुर शहर के वयापार विहार से एक होण्डा साईन मोटर सायकल,सिविल लाईन अग्रसेन चौक से एक गोल्डन कलर की एक्टिवा स्कूटी,बृहस्पति बाजार से एक पल्सर मोटर सायकल,कलेक्टर परीसर बिलासपुर के पास से एक टीवीएस अपाचे मोटर सायकल,नेहरू चौक के पास से एक सीडी डीलक्स मोटर सायकल,राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैण्ड से एक पल्सर मोटर सायकल,बृहस्पति बाजार बिलासपुर से 02 स्कूटी चोरी करना कबूल किये आरोपीगणो के कब्जे से जप्त किया गया ।

पकड़े गए आरोपी असलम खान एवं ललित साहू उर्फ लक्की द्वारा चोरी की स्कूटी का इंजन निकालकर अपने स्कूटी में लगवाकर चला रहे थे जो आरोपीगणों के कब्जे से चोरी का इंजन लगा स्कूटी भी जप्त किया गया,इसके साथ ही खरीदीदार आरोपी देवकुमार राजपूत से चोरी के खरीदा हुआ मोटर सायकल सीडी डिलक्स को भी जप्त किया गया इस तरह आरोपीगणो से तकरीबन कुल 500000 रकम की किमती 04 स्कूटी एवं 05 मोटर सायकल एवं 02 स्कूटी का चेसिस एवं इंजन व अन्य समान जप्त किया किया…

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे,उप.निरी मनोज पटेल,योगेश गुप्ता,स.उ.नि. जितेश सिंह,स.उ.नि मोहन साहू,प्र.आर . दीपक तिवारी,जगदीश राठौर,आरक्षक सरफराज खान,जय साहू,विकास यादव,संजीव जांगडे,जितेन्द्र ठाकूर,देवेन्द्र दुबे,मनोज बघेल,अविनाश पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही…

पकड़े गए आरोपियों के नाम

01 असलम खान पिता स्वं अहमद खान उम्र 33 साल निवासी मोपका रामकृष्ण नगर थाना सरकण्डा…

02 लवकुश तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 28 साल निवासी आर ० बी ० कालोनी यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी..

03 ललीत साहू उर्फ लक्की पिता अवध राम साहू उम्र 28 वर्ष सा ० मध्यनगरी कल्लू बाडा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली…

04 खरीददार आरोपी देवकुमार राजपूत पिता जनकराम राजपूत उम्र -30 साल तैयबाचौक मगरपारा , थाना सिविल लाईन , जिला बिलासपुर