रायपुर। सुकमा-बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में घायल 6 जवानों को राजधानी ले आया गया है. जिन्हें इलाज के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन जवानों को रायपुर लाया गया है, उनमें डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ के जवान शामिल है. स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शाम को घायल जवानों से मुलाकात कर हाल-चाल जानेंगे.
बीजापुर से जिन घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर इलाज के लिए लाया गया है, उनमें डीआरजी के जवान बसंत झड़ी, लक्ष्मण हेमला, भास्कर यादव, सोनू मंडावी- एसटीएफ, सीआरपीएफ के जवान बलविंदर सिंह और सूर्यभान सिंह शामिल है. इन सभी को राम कृष्ण अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैय्या कराई जा रही है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर है. वो भी असम से रवाना होकर शाम 7.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. एयरपोर्ट से सीधे सीएम अस्पताल पहुंचेंगे. जहां बीजापुर नक्सल में हमले में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद इस मसले पर रात में अधिकारियों की बैठक ले सकते हैं. वहीं सोमवार को सीएम भूपेश बीजापुर भी जा सकते हैं.