23 शहीद जवानों के नाम हुए जारी, सबसे ज्यादा बीजापुर के 7 जवान हुए शहीद

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है। शहीद जवानों में 8 जवान डीआरजी के, एसटीएफ के 7, सीआरपीएफ कोबरा के 8 जवान और बस्तर बटालियन के एक जवान शामिल हैं। इस हमले में अकेले बीजापुर के 7 जवान शहीद हुए हैं।

डीआरजी की बात करें तो शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज जांजगीर, हेड कांस्टेंबल रमेश कुमार जुर्री, कांकेर, नारायण सोढ़ी बीजापुर, रमेश कोरसा बीजापुर, सुभाष नायक बीजापुर, किशोर एंड्रिक बीजापुर, सनकूराम सोढ़ी बीजापुर, भोसाराम करटामी, बीजापुर शामिल हैं।

एसटीएफ की बात करें तो एसटीएफ में शहीद श्रवण कश्यप, बस्तर, रामदास कोर्राम कोंडागांव, जगतराम कंवर राजनांदगांव, सुखसिंह फरस, गरियाबंद, रामशंकर पैकरा सरगुजा, शंकरनाथ बीजापुर शामिल हैं।