प्रदेश में कोरोना से आज 215 मौतें, 15084 नए मरीज भी मिले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से ना तो मौत की रफ्तार कम हो रही है और ना ही मरीजों की सँख्या में कमी आ रही है। प्रदेश में आज 15 हजार से ज्यादा मरीज और 215 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को प्रदेश में मरीजों की संख्या 15084 रही है, वहीं 215 की जान गई है।

प्रदेश में 1.21 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जबकि 14 हजार 977 मरीज आज डिस्चार्ज हुए हैं। राजधानी में आज कोरोना मरीजों की संख्या बेहद कम रही। रायपुर में आज 1394 नये मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर में 1296, रायगढ़ में 1085, कोरबा में 1036, दुर्ग में 1183 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 62 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर में 28, दुर्ग में 18, कोरबा में 17, धमतरी में 13, राजनांदगांव व जांजगीर में 10-10लोगों की मौत हुई है।

Chhattisgarh Crimes