छत्तीसगढ़ में आज 14,994 नए कोरोना मरीज, 216 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोन की रफ़्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में आज भी आज भी 15 हज़ार के करीब रहा है। आज प्रदेश में 14994 नये मरीज मिले हैं। 12804 मरीज कोरोन के खिलाफ जंग जीते भी है। छत्तीसगढ़ में आज एक्टिव केस 1 लाख 18 हज़ार से ज्यादा रहे हैं। वहीं 269 लोगों की मौत हुई है। रायपुर में आज 1118 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 1310 नए केस आये हैं। बिलासपुर में 1081, रायगढ़ में 879, कोरबा में 1236, जांजगीर में 1077 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 56, बिलासपुर में 31 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में 20, राजनानंदगांव में 19, धमतरी में 12, कोरबा में 15 और जांजगीर में 17 मौत हुई है।

Chhattisgarh Crimes