कांग्रेस नेता पर युवती ने लगाए अश्लील हरकत करने का आरोप, गुस्साए परिजनों ने की धुनाई

Chhattisgarh Crimes

बालोद। बालोद जिले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर युवती ने अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाएं है. आरोपी कांग्रेस नेता पेशे से डॉक्टर बताया जा रहा है.पूरा मामला गुरुर का है. यहां रहने वाली एक युवती को कुछ शारीरिक तकलीफ थी. जिसके बाद वे इलाज के लिए रात 9 बजे कांग्रेस के गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ ओमकार महमल्ला के पास गई.

आरोप है कि इलाज के बहाने युवती के साथ डॉ ओमकार ने अकेली लड़की को देख उनके साथ छेड़छाड़ की. यही नहीं युवती के साथ गुरुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने अश्लील हरकत भी की. मीडिया से बातचीत में युवती ने आरोप लगाया कि अपना बचाव करते हुए वह वहां से भागकर अपने घर आई. जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसी दिन गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष की जमकर धुनाई की.