IAS की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग देंगे सोनू सूद

Chhattisgarh Crimes

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में किसी मसीहा की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू पिछले साल से लोगों के लिए अस्पताल, बेड, दवाईयों का इंजताम कर रहे हैं. एक्टर सरकार से गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की अपील भी कर चुके हैं. अब जबकि कोरोना से जुड़े केस में कमी आई है सोनू खुद उनकी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहते हैं.

जी हां! एक्टर ने अब सिविल सर्विस परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल पोस्ट से की है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि IAS एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए उन्होंने एक नई पहल ”संभवम” शुरू की है.

मुफ्त कोचिंग देने की जानकारी देते हुए एक्टर ने ट्वीट में लिखा, “करनी है आईएएस की तैयारी… हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी. ” संभवम (SAMBHAVAM)” के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं. ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है.” इसकी जानकारी देते हुए एक्टर ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें कोचिंग के बारे में बहुत सी जानकारी के साथ उनकी तस्वीर भी छपी है. फोटो के ऊपर लिखा है, ”मैं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त IAS कोचिंग स्कॉलरशिप देने का वादा किया है”.

आपको बता दें कि एक्टर के फैन्स ने महामारी में उनके सराहनीय काम के लिए उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने का आग्रह किया है. पीटीआई के अनुसार, केंद्र सरकार ने नागरिकों से पद्म विभूषण सम्मान के लिए सुझाव मांगे थे. टॉलीवुड स्टार ब्रह्माजी ने सोनू सूद को इस सम्मान के लिए सही समझा और उनका नाम इस पुरस्कार के लिए आगे किया.