फटाखा फोड़ने वाले बाइकर्स पर पुलिस की कार्रवाई, 150 से ज्यादा बाइक की जांच, 54 बाइक जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस ने भारी आवाज वाले और बाइक से फटाखा फोड़ने वाले बाइकर्स पर कड़ी दस्तक दी है पुलिस ने एक ही दिन में 150 से ज्यादा बाइक की जांच की और 54 बाइक को जप्त किया है।

आपको बता दे के देर रात राजधानी में रायपुर में सोमवार पुलिस ने सायलेंसर से फटाके की आवाज निकालने वाले बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाया। चार घंटे की कार्रवाई में पुलिस ने 54 बाइक का सायलेंसर निकालकर उसे जब्त किया है। कुछ बाइक को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया है। बाइकर्स को चेतावनी दी है कि दोबारा आवाज वाले सायलेंसर लगाए तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

वही ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक 12 चौक-चौराहों पर जांच की गई। एक-एक बाइक को रोका गया। पुलिस ने ऐसी बाइक से तुरंत सायलेंसर निकालकर अलग किया। फिर बाइक को जब्त कर लिया गया। मंगलवार को जुर्माना वसूलने के बाद बाइक को छोड़ा जाएगा। इस दौरान पुलिस ने 150 से ज्यादा बाइक की जांच की।