गरियाबंद। जिले में एक अधेड़ उम्र के प्रेमी युगल द्वारा जहरखुरानी का मामला सामने आया है। मामला मैनपुर विकासखण्ड के जुगाड़ थानाक्षेत्र साहेबिन कछार गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को गांव के बाहर नाला के पास एक महिला और पुरुष की लाश संदिग्ध हालत में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही जुगाड़ थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से जहर का डिस्पोजल बरामद हुआ है। शवो को पीएम के लिए मैनपुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने जहरखुरानी से मौत का कारण बताया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक परमेश्वर मरकाम (37 वर्ष) ओर ललिता यादव (38 वर्ष) दोनो साहेबिन कछार के निवासी थे। दोनो ही शादीशुदा थे। हालाकिं ललिता यादव विधवा थी। स्थानीय लोगो से बातचीत के आधार पर पुलिस फिलहाल इसे प्रेमप्रसंग का मामला मान रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों रात के अंधेरे में घर से निकले और फिर नदी किनारे पहुँचकर जहर सेवन कर लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ओर जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा होने की बात कह रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि आखिर प्रेमी युगल को इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाने पर क्यों मजबूर होना पड़ा।