जुआरियों से 2,28,000 नकदी, एक क्रेटा वाहन, तीन मोटर साइकिलें, 10 मोबाइल जप्त
खरसिया। रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में आज 17 जुलाई को स्टाफ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम कीदा जामपाली जंगल में जुआ फड के आसपास की घेराबंदी कर रेड किये। टीआई विवेक पाटले द्वारा की गई तगड़ी घेराबंदी के कारण जुआ फड से कोई भी जुआरी भागने में सफल नहीं हो सका, सभी 14 जुआरी मौके पर रंगे हाथों 52 पत्ती तास के साथ पकड़े गये।
पुलिस टीम द्वारा जुआरियों की ली गई तलाशी एवं फड से तेरह जुआरियों नगदी ₹2,28,000 एवं उनके 10 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल तथा जुआ फड के पास खड़ी जुआरियों की एक क्रेटा वाहन, तीन मोटर सायकलों को कब्जे में लिया गया है, जिसकी अपराध में जप्ती की गई है। छाल पुलिस द्वारा सभी 14 जुआरियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पकड़े गए जुआड़ियान (1) गिरधारी शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा उम्र 36 वर्ष ग्राम हाटी (2) राजकुमार साडगी पिता त्रिलोक सडंगी उम्र 48 वर्ष ग्राम पुरूगा (3) राजाराम साहू पिता भैया लाल साहू उम्र 55 वर्ष साकिन बुधवारी बस्ती कोरबा (4) चित्रसेन साहू पिता मेहर साहू उम्र 35 वर्ष साकिन डूमरपाली थाना भूपदेवपुर (5) जनक पटेल पिता भागीरथी पटेल उम्र 38 वर्ष साकिन काशीडीह थाना चंद्रपुर (6) राजेश साधवानी पिता लाथाराम साधवानी उम्र 50 वर्ष चांपा जिला जांजगीर चांपा ज (7) चंद्रिका सोनी पिता रामचरण सोनी उम्र 45 वर्ष ग्राम भैसमा जिला कोरबा (8) मनोज कुमार कवंर पिता स्व0 रामनाथ कंवर उम्र 35 वर्ष साकिन बंधवाभाठा थाना उरगा जिला कोरबा (9) वृन्देश्वर गोपाल पिता श्री विश्वनाथ गोपाल उम्र 40 वर्ष साकिन चांपा जिला जांजगीर चांपा (10) मोहम्मद अनिष पिता अब्दुल अजीज उम्र 50 वर्ष साकिन कोरबा ईतवारी बाजार (11) रामकुमार देवांगन पिता छविलाल देवांगन उम्र 42 वर्ष साकिन कोरबा जिला कोरबा (12) विजय कुमार पटेल पिता स्व. श्री हेतराम पटेल उम्र 35 वर्ष साकिन हाटी थाना छाल (13) अनिल गिरी पिता स्व. कुबेर गिरी उम्र 48 वर्ष साकिन कोरबा जिला कोरबा (14 ) कपूर साहू पिता भकालू राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन हाटी थाना छाल।
उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक विवेक पाटले के हमराह प्र.आर. दादू सिंह सिदार, आरक्षक हरेंद्र जगत, अशोक चौहान, केशव चौहान, सतीश जगत, किशनो उरांव, सूरज साहू, दुर्गेश पटेल,अमित लकड़ा, बसंत लकड़ा, संत पटेल, धीरेंद्र सिदार, उदय यादव की सराहनीय भूमिका रही है।