बीजेपी की सरकार आते ही पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी की एक लहर उड़ गई : कांग्रेस नेता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राहुल राव युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं का साक्षात्कार करने राजीव भवन पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता कर मीडिया से संवाद किया और सभी कार्यकर्ताओं का साक्षात्कार कर उन्हें नई जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख निखिल द्विवेदी ने चयनित कार्यकर्ताओं को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव के साथ साक्षात्कार कराया।

मीडिया विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है उसके बाद पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी की एक लहर सी उड़ गई है, जो शांत होने का नाम नहीं ले रही है और हमारे पड़ोसी देश जो हमसे भी छोटे और अविकसित है वहां पर भी पेट्रोल डीजल एलपीजी के दाम हमारे देश की तुलना में बहुत कम है। मोदी सरकार देश को महंगाई और बेरोजगारी की ओर ढकेल रही है और देश की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रही है, चाहे वह किसानों का कर्जा माफ, वन उपज की खरीदी उचित मूल्य पर और आदिवासियों को उनका जमीन दिलाना यह सारे कार्य राज्य सरकार ने बेहद शानदार तरीके से किया है और इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया प्रभारी राहुल राव, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, मीडिया विभाग प्रमुख निखिल द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विपिन मिश्रा, रेणु मिश्रा, मीडिया विभाग प्रमुख तुषार गुहा, सुमित साव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।