जंगली सुअर का शिकार कर मांस खाने के फिराक में बैठे चार शिकारी को वन अमले ने दबोचा

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जंगली सुअर का शिकार कर जंगल मे पका कर खाने के फिराक में थे शिकारी वन अमला ने छापा मारकर 04 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर शिकारियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। वन विभाग की टीम ने मौके से सुवर का कच्चा मांस व सब्जी पकाने के लिए कढ़ाई के साथ शिकारियों के कब्जे से हथियार भी जप्त कर शिकारियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज किया हैं।

Chhattisgarh Crimes

मामला गरियाबंद वनमंडल के पांडुका रेंज का हैं, मिली जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी गरियाबंद एवं उप वनमंडलाधिकारी राजिम के मागदर्शन में वन अमले ने यह छापा मार कार्यवाही की हैं। इस मामले में कुसुमपानी के भगत राम पिता ईतवारी कमार , चैतराम पिता पल्टू कमार, रामचंद पिता छिनूराम कमार, मिथलेश पिता चैतूराम साहू ग्राम को पकड़ा गया है। और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 51 के तहत कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण कं 17416/08 दिनांक 02.08.2021 जारी किया गया है एवं उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय प्रथम श्रेणी राजिम में कोर्ट चालान प्रस्तुत किया है।

अवैध शिकार प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में अशोक कुमार भट्ट परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका, रिखीत राम ध्रुव परिक्षेत्र सहायक , टीकेश्वर प्रसाद गिरी, लोकेश श्रीवास वनरक्षक, धर्मेन्द्र निराला वनरक्षक , नेहरू सिंह ध्रुव वनरक्षक .. अजय कंवर वनरक्षक, डिगेश्वर ठाकुर वनरक्षक एवं शिवकुमार साहू आदि का योगदान रहा।