नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 40 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से मृतकों की संख्या जो 600 के पार थी, वह आज 500 से नीचे आ गई. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 32 हजार से ज्यादा थी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 44,658 नए मामले पाए. वहीं 496 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 32, 988 थी. नए मामले पाए जाने के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में 11,174 केस की वृद्धि हुई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,26,031,88 हो गए हैं. देश में पाए गए कुल मामलों 1.03% एक्टिव, 97.63% डिस्चार्ज और 1.3 की मौत हो चुकी है.
वहीं टीकाकरण की बात करें तो भारत के टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 61 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई. गुरुवार को टीके की 79,48,43 खुराक दी गई. इसके बाद वैक्सीनेशन की कुल संख्या 61,22,08,54 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘भारत ने एक मील का पत्थर हासिल कर लिया! लाभार्थी जनसंख्या के 50 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. आइये कोरोना से मुकाबला करें. शाबाश भारत.’
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक 18-44 आयु वर्ग के कुल 23,18,95,731 लोगों को पहली खुराक और 2,33,74,357 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. उधर ICMR के अनुसार देश में अब तक 51,49, 54,309 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 18, 24,931 सैंपल्स की जांच गुरुवार को हुई.
केरल में कोविड-19 के 30,007 नये मामले, 162 मरीजों की मौत
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 30,007 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गई जबकि 162 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नये मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है. केन्द्र सरकार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आए हैं. केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 31,445 नये मामले सामने आए थे. जो देश में सामने आए कुल 46,164 मामलों का 68.11 प्रतिशत था .
बयान के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18,997 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,11,625 हो गई. राज्य में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,81,209 हो गई है.
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,66,397 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.03 प्रतिशत हो गई है. केरल में अब तक 3.07 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.