काबुल धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। काबुल हमले में अमेरिकी के 13 सैनिकों समेत अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अपने जवानों की मौत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी. हम ये हमला भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा. हम चुन-चुनकर शिकार करेंगे. हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे.

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हमारा मिशन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त अमेरिकी फौज को फिर से अफगानिस्तान भेजेंगे. इससे पहले व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल के नए प्रधानमंत्री के बीच होने वाली पहली बैठक का कार्यक्रम टाल दिया और अफगान शरणार्थियों के विषय पर गवर्नरों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया. वहीं हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमलावरों को माफ नहीं करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, वह यह जान लें, हम लोग इसे माफ नहीं करने वाले हैं. ना ही इसे भूलने वाले हैं. हमलोग अब तुम्हारा शिकार करेंगे. तुम्हें इस हमले की कीमत चुकानी होगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अमेरिका उस ISIS नेता को अच्छे से जानता है जिसने यह हमला करवाया है. हम लोग रास्ता निकालेंगे और बिना बड़े सैन्य ऑपरेशन के भी उन्हें ढूंढ़ लेंगे, वो कहीं भी रहें.

उन्होंने घोषणा की है कि अमेरिका किसी भी हालत में इस महीने के अंत तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को निकाल लेगा. बाइडेन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हमें इस मिशन को हर हाल में पूरा करना होगा और हम ऐसा करेंगे. मैंने उनसे ऐसा करने का ही आदेश दिया है. हमलोग आतंकियों से डरने वाले नहीं है. हम उन्हें अपना मिशन किसी भी हाल में रोकने नहीं देंगे. हमलोग अपने सैनिकों और कर्मचारियों की निकासी जारी रखेंगे.