राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को मिली उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सह-प्रभारी नियुक्त किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से अति महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ अन्य दलों के लिए भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में जीत को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने छह महीने पहले ही कमर कसते हुए प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त करने के साथ सरोज पांडेय के अलावा अनुराग सिंह ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्ण देवी और विवेक ठाकुर को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Chhattisgarh Crimes