सशिमं में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों व संचालन समिति ने किया आचार्य-परिवार का सम्मान

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। स्थानीय सरस्वती शिशुु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन शिशुु भारती, कन्या भारती एवं किशोर भारती के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय संचालन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनसुख परमार थे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय संचालन समिति के नवनिर्वाचित सचिव/व्यवस्थापक राहुल अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय संचालन समिति की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्रद्धा चंद्राकर, सहसचिव जोगेन्द्र सिंह व समिति के सदस्य अनिल पुरोहित मौजूद रहे।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सरस्वती माता, भारतमाता एवं ॐ के चित्रों पर मार्ल्यापण के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत शिशुु भारती, कन्याभारती एवं किशोर भारती के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। विद्यालय के भैया/बहिनों ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विभाग एवं उच्च माध्यमिक विभाग से सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस मौक़े पर श्री परमार, श्री अग्रवाल, श्रीमती चंद्राकर, श्री सिंह ने अपने विचार रखे। छात्र संघ द्वारा समस्त आचार्यों को श्रीफल एवं लेखनी भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय संचालन समिति (सगरचंद अग्रवाल स्मृति शिक्षा समिति, बागबाहरा) द्वारा भी समस्त आचार्य परिवार को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन किशोर भारती अध्यक्ष कौशल पटेल, कन्या भारती अध्यक्ष जयश्री साहू एवं बहिन श्रुति पटेल ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी आचार्यो को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।