‘गुलाब’ ने किया ‘मक्का’ की खेती को तबाह, मैनपुर ब्लाक मे सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

पूरन मेश्राम / छत्तीसगढ़ क्राइम्स

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। किसानों की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं अल्प वर्षा की मार से धान की उपज लेने वाले किसान अभी अपनी परेशानी से उबरे भी नहीं हैं और जो कसर बाकी रह गई थी उसे गुलाब तूफान ने पूरा कर दिया है। बेहतर फसल की आस में कर्ज लेकर खेती कर रहे किसानों के ऊपर गुलाब तूफान ब्रज बनकर टूटा है। किसानों की पीडा़ समझने का दंभ भरने वाली सरकार क्या किसानों के इस मुसीबत की घड़ी में कुछ राहत देगी यह एक बडा सवाल है बहरहाल पेेश है गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक में गुलाब तूफान से हुए नुकसान पर एक रिपोर्ट।

Chhattisgarh Crimes

चक्रवाती तूफान गुलाब ने गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर में जमकर तबाही मचाई है। उदंती अभयारण्य क्षेत्र के बफर एवं कोर जोन इलाकों के ग्राम कोयबा, साहेबिनकछार ,नागेश ,करलाझर, कोदोमाली, अमाड़ ,देवझर, अमली, मोतीपानी, भूतबेडा़, भीमाटीकरा, कुचेंगा ,गरीबा ,ईचरादी ,भाठापानी, सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के हजारों एकड़ मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है।

Chhattisgarh Crimes

ज्ञात हो कि शुरुआती दौर में कम बारिश होने के कारण किसानों की धान की फसल बर्बाद होने को है। वहीं रुक रुक कर बेमौसम बारिश होने के कारण किसान मक्का फसल को लेकर बेहद चिंतित होने लगे हैं।

लेकिन अभी 26-27 सितंबर को अचानक आए चक्रवाती गुलाब तूफान ने कहर ही बरफा दिया। सैकड़ों किसानों के हजारों एकड़ मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है। मक्के की फसल परिपक्व अवस्था में होने को था। लेकिन किसानो के लिए विपदा बन कर आई गुलाब तूफान ने सैकडो़ किसानों के खुशियां छीन ली। किसानों ने व्यापारियों के यहां से ऊंचे दामों से खाद बीज दवाई खरीदी कर बड़ी मुश्किलों से मक्का की फसल लगाएं हैं। फसल बर्बाद होने के कारण कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। किसान करे तो क्या करें। छत्तीसगढ़ क्राइम्स से चर्चा के दौरान बेहद परेशान एवं चिंतित किसान रूपसिंह मरकाम,अर्जुन सिंह नायक,रामसिंह,जेठू राम, चंद्रभान,शैलू राम,दयालु राम, जयलाल,जुगेश्वर, तिलकराम, रोहन मरकाम, वीरसिंह मरकाम, मधु रामओटी, कुँवर ओटी,दलसू राम मरकाम ने बताया कि उन्होंने व्यापारियों एवं बैंक से कर्जा लेकर मक्का की फसल लगाई थी और अब इस तूफान की वजह से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है।

साथ ही लाखों रुपए का कर्जा अब उनके मत्थे चढ़ गया है। सैकड़ों किसानों के मक्का फसल बर्बाद हो गई है। लाखों रुपयों का नुकसान जिनका भरपाई करना अब किसानों के बस की बात नहीं है। क्षेत्र के किसानों ने चक्रवाती तूफान से हुए फसलों का संबंधित विभाग के द्वारा निरीक्षण करते हुए उचित मुआवजा राशि दिए जाने की मांग जिला के कलेक्टर से किया है।