छड़ चोर गिरोह चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे, 6 आरोपी पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान के सामने रखे छड़ को चुराने वाले ग्राम पारागांव क 6आरोपी को सिटी कोतवाली गरियाबंद के द्वारा गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया। वही आरोपियों के पास से चोरी गये 3 बंडल छड़ किया गया जप्त। घटना के विषय मे सिटी कोतवाली के प्रभारी सत्येन श्याम ने जानकारी देते हुए बताए कि ग्राम पारागांव रोड़ पर स्थिति दुकान से 15 अगस्त के रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के मध्य प्रार्थी मोहम्मद तौफीक के चिकन दुकान के पास रखे 430 किलोग्राम छड़ में से 280 किलोग्राम छड़ को चोरी किये जाने की रिपोर्ट 27 अगस्त को थाने में किया गया।

उस रिपोर्ट के आधार पे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी उसी दौरान अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान पारूल माथुर के दिशा निर्देश ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर चोरी के संबंध में बारीकी से जांच पड़ताल कर संदेह के आधार पर देव कुमार ध्रुव पिता परस उम्र 22 साल, राजेश रात्रे पिता तेजराम रात्रे उम्र 21 साल, पीलू राम मारकंडेय पिता संतोश उम्र 20 साल, प्रेमलाल डहरिया पिता पुनु राम डहरिया उम्र 26 साल,राधेश्याम उर्फ बुधारू पिता मंगल डहरिया उम्र 26 साल और मुकेश साहू पिता थानू राम साहू उम्र 26 साल निवासी पारागांव को चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर पारागांव रोड़ स्थित तौफिक के चिकन दुकान पर रखे छड़ को आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किये है।

आरोपियों को दिनांक 30 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।आरोपियो का बयान लेने पर चोरी की गयी सम्पत्ति को मुकेश कुमार साहू के यहां से 3 बंडल 280 किलो छड़ को अपने घर से लाकर पेश करने पर उपरोक्त 3 बंडल छड़ कीमती 14000 / रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरापियों के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम,सउनि अजय सिंग,प्रआर.डिगेश्वर साहू,आरक्षक मुरारी यादव,संजय सूर्यवंशी,अवध पटेल, आशीष सपहा,योगेश सिंह,शिवलाल तिर्की, सत्यप्रकाश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।