कुर्मी समाज ने किया महेंद्र चंद्राकार का सम्मान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में आयोजित प्रदेश कुर्मी समाज की बैठक में कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर का सम्मान समाज द्वारा किया गया।

श्री चंद्राकर ने कुर्मी समाज को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान भी दिया है साथ ही वें समाज के केंद्रीय अध्यक्ष रहे हैं। वें स्वयं कृषक होने के चलते किसानों की समस्याओं को बखूबी समझते हैं इन्हीं सभी कारणों के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जो समाज के लिए बहुत गौरव की बात है।

आज प्रदेश कुर्मी समाज ने श्री चंद्राकर का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कुर्मी समाज प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल सांसद, संसदीय सचिव विधायक विनोद चंद्राकर ,
संरक्षक मन्नू लाल परधनिया, लाल जी चंद्रवंशी अश्वनी चंद्राकर, तारा चंद्राकर एवं प्रदेश के समस्त पदाधिकारी व समाज के बुद्धिजीवी प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।