पति पत्नी और “वो” के चलते हुई डिप्टी रेंजर की मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पति पत्नी और वो की कहानियां टीवी सीरीयलों व पिक्चरों में ही देखने को मिलती हैं पर आज यह सीन बिलासपुर जिले में डिप्टी रेंजर की हुई मौत के बाद भी देखने को मिला।जहां चकरभाठा में 61 वर्षीय रेंजर की कल रात अपने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली तो वही मौके पर जांच के लिए पहुँची पुलिस के सामने ही डिप्टी रेंजर की पत्नी और तथाकथित “वो’ भीड़ गई।बहरहाल पुलिस प्रथम दृष्टया ज्यादा शराब सेवन को मौत की वजह मान रही हैं।

चकरभाठा में राम मंदिर के पीछे स्थित मकान में वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ 61 वर्षीय देवेंद्र पाठक रहते थे।उनकी पत्नी अंजना पाठक व दो बेटियां सरकंडा स्थित मकान में रहा करते थे।आस पास के लोगो के अनुसार उनका एक अन्य महिला से प्रेम सम्बन्ध हो गया था जिसकी वजह से उनकी पत्नी से नही बनती थी और बीच बीच मे दोनो के मध्य विवाद भी हुआ करता था।बुधवार के दिन उनकी पत्नी व बेटियां चकरभाठा स्थित घर पहुँची थी जहां वो महिला पहले से ही मौजूद थी।जिसके कारण श्री पाठक व उनकी पत्नी में विवाद व बहस भी हुआ,उसके बाद उनकी पत्नी सरकंडा स्थित मकान में अपनी बेटियों को ले कर आ गई।

देवेंद्र पाठक शराब पीने के आदि भी हो गए थे।विवाद के बाद तीन दिनों तक श्री पाठक के पत्नी व बच्चो ने उनसे संपर्क नही किया।शनिवार की रात घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना श्री पाठक के साले को दी।पाठक के साले ने पहुँच कर चेक किया तो पता चला कि अंदर कमरे में पाठक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है जिसमे से गन्ध आ रही हैं।पाठक के साले ने चकरभाठा थाने को सूचना दी।सूचना पर रात को ही पुलिस ने पहुँच कर कमरे को सील कर दिया।

रविवार को पुलिस ने स्थल में पहुँच कर जांच शुरू की।बताया जा रहा हैं कि पाठक का एक अन्य महिला से भी प्रेम सम्बन्ध था।पुलिस की जांच के दौरान पाठक की पत्नी और बेटियां सहित अन्य परिजन मौजूद थे।ईसी बीच उक्त महिला भी जिला पंचायत सदस्य लिखी कार से दो अन्य महिलाओं के साथ पहुँच गई।महिला को देख कर पाठक के परिजन भड़क उठे और महिला के कारण ही डिप्टी रेंजर की मौत होने का आरोप लगाने लगी,इसके प्रत्युत्तर में महिला भी पाठक की पत्नी को ही पाठक की मौत का जिम्मेदार बता कर हंगामा करने लगी।किसी तरह पुलिस ने समझा बुझा कर महिला को वहां से रवाना किया।

पुलिस को प्रथम दृष्टया ज्यादा शराब पीने से मौत की आशंका प्रतीत हो रही हैं।चकरभाठा टीआई सुनील तिर्की ने “बताया कि ज्यादा अल्कोहल लेने से मौत की संभावना लग रही हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्प्ष्ट कारण का पता चलेगा।टीआई के अनुसार अन्य महिला से सम्बद्ध होने की बात चली हैं।पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं।”