उत्तराखंड में फंसे CG के यात्री सुरक्षित; एयरलिफ्ट कर वापस लाने की तैयारी

Chhattisgarh Crimes

​​​​​​​भिलाई। भिलाई से उत्तराखंड घूमने गए सभी 55 टूरिस्ट सकुशल नैनीताल पहुंच चुके हैं। नैनीताल प्रशासन और डोगरा बटालियन की मदद से सभीको उनके होटल तक पहुंचा दिया गया है। भिलाई से गए पर्यटकों में 20 लोग ट्रेन और 35 पर्यटक अपने निजी वाहन से घूमने गए थे। सभी 20 लोगों को नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा कल छत्तीसगढ़ के लिए भेजने की व्यवस्था की जाएगी। शेष 35 लोग अपने निजी वाहन से रास्ता साफ होने के बाद निकलेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन से सीएम, मंत्री व जिला प्रशासन के अधिकारी उत्तराखंड प्रशासन व नैनीताल कलेक्टर धीरज सिंह गरबियाल व संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन से लगातार संपर्क कर रहे हैं।

पर्यटकों में से एक के परिजन प्रसन्नजीत दास ने बताया कि उनकी बुधवार सुबह उनकी पत्नी सुमन दास बेटी रितिका और दिशिका से बात हुई है। उन्होंने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्हें कैंचीधाम से नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया गया है। वह लोग अपने-अपने होटल में पहुंच गए हैं। शाम तक अन्य 35 लोग भी नैनीताल सुरक्षित होटल तक पहुंच गए। दास ने बताया कि 20 लोगों को एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजने की बात कही जा रही है।

आपको बता दें कि भिलाई से 14 अक्टूबर को एरोबिक्स सीखने वालों का एक दल उत्तराखंड के लिए गया था। इसमें से 30 लोग तो अपने निजी वाहन से गए थे। वहीं 20 लोग दुर्ग स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचे और उसके बाद वहां से नैनीताल पहुंचे। नैनीताल घूमने के बाद वह लोग 17 अक्टूबर को कसौली गए और वहां से वापस आते समय कैंचीधाम के बाद तेज बारिश में फंस गए।

प्रसन्नजीत दास ने बताया उनके घर में उनकी मां अन्य लोग सुमन, रितिका और दिशिका को देखने के लिए बेताब हैं। अन्य लोगों के परिजनों का भी बार-बार फोन आ रहा है। सभी उस पल का इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके अपने उत्तराखंड से वापस छत्तीसगढ़ पहुंचे और वह उन्हें देख सकें। जब से त्रासदी की सूचना मिली है किसी के गले से नीचे ठीक से निवाला तक नहीं उतरा है।