फिर किया तेंदुआ ने कोचेना में एक महिला का शिकार, इससे पहले भी दो बच्चें हों चूके है शिकार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम कोचेना की एक वृद्ध महिला का शिकार बुधवार के शाम तेंदुआ के द्वारा किया गया, जिससे महिला की मौत हो गई । वही मृत महिला की बेटी ने जानकारी देते हुए बताया की मृत महिला थानवारीन बाई कमार शाम को अपने घर के पीछे ही शौच के लिए गई थी उसी दौरान तेंदुआ आया और वृद्ध महिला को उठा ले गया।

Chhattisgarh Crimes

इस घटना को गाँव के कुछ लोग और परिजनों ने देखा तब गाँव मे हल्ला किये और घटना की जानकारी वन विभाग को दिया गया ,तब वनविभाग और ग्रामीणों के द्वारा वृद्ध की तलाश किया गया और रात 8 बजे के लगभग महिला का शरीर और सिर अलग अलग मिला । इससे पहले भी एक वर्ष पूर्व एक बच्चे को और दो माह पूर्व भी एक बच्चे का शिकार कर उन्हें मारा गया है ,इसके चलते गाँव मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।