मोबाइल से कॉल या मैसेज से भी जनदर्शन में बता सकेंगे समस्या, रेंज आईजी बिलासपुर ने जारी किया नंबर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। एसएसपी के जनदर्शन के बाद आईजी भी आमजन से रूबरू होंगे महीने में 2 दिन आईजी जनदर्शन के माध्यम से पीड़ितों की समस्या का निवारण करेंगे चूंकि आईजी का कार्यक्षेत्र संभाग है इसलिए जो प्रत्यक्ष आईजी कार्यालय पहुचकर अपनी समस्या अथवा शिकायत नही बता सकेगा उसके लिए आईजी ने अपना विभागीय नम्बर सार्वजनिक किया है पीड़ित 9479193000 पर व्हाट्सएप कर अपनी समस्या बता सकेगा महीने की 1 व 15 तारीख को आईजी का जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिसिंग को पब्लिक फ्रेंडली बनाने

अब प्रदेश की पुलिस जनदर्शन आयोजन में जुट गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों पुलिस को निर्देशित किया था कि वे जनता की समस्याओं को सुनने और उसके निदान के लिए मुख्यालयों में जनदर्शन का आयोजन करें। जिसके बाद एसएसपी दीपक झा ने एसपी कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व अधीनस्थ अफसरों को अपने कार्यालय में जनदर्शन आयोजित करने दिशा निर्देश जारी किया गया इसी तारतम्य में गुरुवार को आईजी रतनलाल डांगी ने संभाग भर के एसपी के साथ बैठक कर इस संबंध में दिशा निर्देश दिये। अब हर महीने की 1 और 15 तारीख को जनदर्शन का आयोजन होगा। स्वयं आईजी अपने कार्यालय में 1 और 15 तारीख को पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए उपस्थित रहेंगे। जहां फरियादी सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उनसे मिलकर अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं।

विशेष बात यह है कि जो लोग जन दर्शन हेतु प्रत्यक्ष उपस्थित नहीं हो सकते, वे आईजी के मोबाइल 9479193000 पर व्हाट्सएप करके भी अपनी समस्या से उन्हें अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा एसपी भी जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्या से अवगत होंगे और उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा।