रायपुर कलेक्टर का आदेश, 15 नवंबर से शहर के भीतर बसों की एंट्री पर लगाई रोक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में अब बसों को एंट्री नहीं मिलेगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने शहर के भीतर बसों की एंट्री को बैन कर दिया है। अब सभी बसें रिंग रोड होते हुए भाटागांव में बने नए बस स्टैंड में जाएंगी। यहां से यात्री ऑटो या टैक्सी के जरिए शहर के अंदर अलग-अलग इलाकों में जा सकेंगे। अब तक बस स्टैंड शहर के भीतर पंडरी में था। राज्य के दूसरे शहरों और दूसरे प्रदेशों से भी बसें पंडरी तक आती थीं। मगर अब ये सभी बसें भाटागांव बस स्टैंड से ही रवाना होंगी। शहर में इन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कलेक्टर ने अपने आदेश में साफ किया है कि शहर के भीतर सिटी बस और स्कूल बस चल सकेंगी। शहर के भीतर अब यात्री बसों को चलाने की अनुमति नहीं होगी। लोगों को भी शहर से बाहर जाने के लिए बसें भाटागांव के नए बस स्टैंड से ही मिलेंगी। 15 नवंबर से पूरी तरह बसों का संचालन नए बस स्टैंड से ही किया जाएगा। पुराने बस स्टैंड से बसों और दुकानों को हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सोमवार से नगर निगम पुराने बस स्टैंड को हटाने के काम में लग जाएगा। नए बस स्टैंड में ट्रायल रन भी पूरा किया जा चुका है।

Chhattisgarh Crimes