घटारानी के पास पर्यटकों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले के प्रसिद्ध घटारानी पर्यटक स्थल पर एक बड़े हादसा होने की जानकारी सामने आई है। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

फिंगेश्वर थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया की घटारानी पार्किंग स्थल से कुछ ही दूरी पर जतमई मार्ग के लिए निकली एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बस में सवार पर्यटक जांजगीर चांपा के निवासी हैं जो यहां घूमने आए थे।