कोरबा में सराफा व्यापारी के यहाँ ग्राहक बनकर आये बदमाश ने 8 बार हथौड़े से वार कर भागा

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले में सराफा व्यापारी पर बदमाश ने 8 बार हथौड़े से हमला किया और भाग निकला है। इस घटना में व्यापारी को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा था। उसी बहाने उसने व्यापारी पर हमला किया और दुकान से दौड़ता हुआ भाग निकला है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के बीचों-बीच स्थित ओवर ब्रिज के पास दर्री रोड निवासी विनोद सोनी (57) लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह सोमवार को भी उन्होंने दुकान खोलकर अंदर बैठे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे से 12.30 बजे के बीच कोई अज्ञात शख्स दुकान में कुछ सामान रिपेयरिंग कराने के बहाने पहुंचा था।

बताया गया कि जैसे ही विनोद ने सामान लेकर रिपेयरिंग करना शुरू किया। वैसे ही बदमाश ने हथौड़े से उन पर करीब 8 बार हमला किया। जिससे वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश हथौड़ी लेकर दुकान से दौड़ता हुआ भाग निकला है।

घटना के बाद आसपास के लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही बदमाश भाग चुका था। कोरबा सराफा अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका कि किसने उन पर हमला किया है। पीड़ित व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे बातचीत के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। घटना में विनोद को काफी चोटें आई हैं। उनकी सिर से काफी खून बह गया है। अभी उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। आरोपी दुकान से भी कुछ लेकर नहीं गया है। व्यापारी पर किस वजह से हमला किया गया, यह अभी नहीं पता चल सका है। वहीं हमले की सूचना पुलिस को भी दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।