
गरियाबंद। आदिवासी विकास परिषद मजरकट्टा गरियाबंद में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने के तैयारी को लेकर बैठक रखा गया।जिसमें विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी विकास परिषद मजरकट्टा में जिला स्तरीय मानने का निर्णय लिया गया।
व सभी गांव जोन,ब्लाक में अलग अलग दिनांक में पूरे अगस्त माह भर मनाया जाएगा बैठक जिले के समाज प्रमुख उपस्थित थे प्रमुख रूप से लोकेश्वरी नेताम प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रभाग, उमेंदी कोर्राम अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद ,नरेंद्र कुमार ध्रुव अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज, इंदर ध्रुव जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग आदिवासी विकास परिषद,विष्णु नेताम मीडिया प्रभारी ,भूपेंद्र ध्रुव सरपंच मजरकट्टा,सावित्री नागेश सरपंच सड़क परसुली ,सचिव आदिवासी विकास परिषद अशवत मरई ,गजेन्द्र पुजारी, श्रवण ठाकुर,शंकर छेदैया,सोहन नेताम, टिकेश्वर कुंजाम,डेरहा नेताम,शिवराम,गिरधर,चरण सिंग उपस्थित रहे।