सिरपुर में 7 को भव्य गंगा आरती

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में पहली बार सावन माह के अंतिम रविवार 7 अगस्त की शाम छह बजे से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है।

उक्त आयोजन नगर पुरोहित पंडित पंकज तिवारी व विद्वान पंडितों के सानिध्य में मुख्य यजमान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर द्वारा सम्पन्न होगा। गंगा आरती को लेकर श्री गंधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिरपुर, श्रीअतिरुद्रात्मक महायज्ञ समिति सिरपुर व बोलबम सेवा समिति द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने गंगा आरती में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने का आह्वान किया है। श्री चंद्राकर ने आज सोमवार को महा गंगा आरती के लिए सिरपुर में स्थल निरीक्षण किया गया एवं होने वाली आरती की तैयारियों का जायजा लिया।