सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर दोगुना इनाम देने की तैयारी

धनेली से सिलतरा की सड़क होगी चौड़ी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सड़क हादसे में घायल लोगों की जान बचाने वाले को अब दोगुना इनाम देने की तैयारी है। ऐसे मामले जिनमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाने की जरूरत है, उनकी मदद करने वाले नेक व्यक्ति को यह इनाम दिया जाएगा। फिलहाल इस योजना गुड समैरिटन को पुरस्कृत करने अनुदान योजना के तहत पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह तय किया गया कि इसे दोगुना करने पर लोग मदद के लिए प्रोत्साहित होंगे और एंबुलेंस या किसी दूसरे वाहन का इंतजार करने के बजाय अपने वाहन से हॉस्पिटल ले जाएंगे। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है।

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड और नशे की स्थिति में, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाने कहा। उन्होंने वाहनों की सघन जांच और तेज गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड गवर्नर लगाने की दिशा में कार्यवाही करने, नशे में गाड़ी चलाने और सड़क पर स्टंट करने वालों पर तत्काल सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

ब्लैक स्पॉट की सुधार के लिए लगातार करें कार्यवाही

परिवहन मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चालकों के प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने ब्लैक स्पॉट के चिह्नांकन के बाद उनमें तत्परता से सुधार करने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने बैठक में राज्य में जरूरत के मुताबिक सर्विस सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, ग्रामीण सड़कों के मुख्य मार्ग में शामिल होने वाले जंक्शन से अतिक्रमण हटाने सहित मार्गों में संकेतक और चेतावनी संबंधी बोर्ड को लगाए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान रायपुर से बिलासपुर हाइवे मार्ग अंतर्गत धनेली से सिलतरा सर्विस मार्ग के चौड़ीकरण हेतु आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में पीडब्ल्यूडी व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक अरूण वोरा, प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, एडीजी ट्रैफिक प्रदीप गुप्ता, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, शहला निगार, डॉ. एस. भारतीदासन, टोपेश्वर वर्मा, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दीपांशु काबरा सहित पीडब्ल्यूडी, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य, नेशनल हाइवे आदि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

6981 सड़क दुर्घटनाओं में 3053 लोगों की मौत

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष और संयुक्त परिवहन आयुक्त संजय शर्मा ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सड़क सुरक्षा के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही के तहत वर्ष 2019 में 15.96 करोड़, 2020 में 43.43 करोड़ और 2021 में 01.07 अरब रुपए समझौता शुल्क की वसूली की गई। राज्य में वर्ष 2021 में 12 हजार 375 सड़क दुर्घटनाओं में 5371 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 10 हजार 683 व्यक्ति घायल हुए। वर्ष 2022 के प्रथम छह माह में 6981 सड़क दुर्घटनाओं में 3053 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 6441 व्यक्ति घायल हुए हैं। दुर्घटना मृत्यु में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित विभागों को सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए विशेष जोर दिया गया। वाहन चालकों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस वर्ष जनवरी से जून तक कुल एक लाख 87 हजार 155 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही कर 6 करोड़ 88 लाख 75 हजार 750 रुपए वसूल किए गए।