
बिलासपुर। बिलासपुर में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। दो दिनों में मारपीट के तीन वायरल वीडियो सामने आने से कनून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में तीन बदमाशों का आतंक साफ दिख रहा है। तीनों आरोपी एक युवक को बीच सड़क में बेदम पीट रहे है। इतना ही नहीं आरोपी सड़क पर पड़े पत्थर को उठाकर युवक के उपर पटकते हुये भी दिखाई दे रहे है। हद तो तब हो गई जब युवक को बचाने आई युवती को भी युवको ने नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी।
शांत प्रदेश के नाम से जाना जाने वाला छ.ग.आज कांग्रेस राज में अपराधियों का गढ़ बन गया है, कानून व्यवस्था सरकार की गुलाम बन कर रह गई है, पुलिस का भय तो दूर बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर हैं, भूपेश जी जवाब दें पुलिस क्या सिर्फ दिल्ली से आए वीआईपी की सेवा के लिए है। @bhupeshbaghel pic.twitter.com/0f4ogRKsZF
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 3, 2022
दरअसल ये पूरा मामला 31 मार्च का बताया जा रहा है। सरकड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले ऑटों चालक कुलदीप श्रीवास अपनी दोस्त के साथ घुमने के लिए 31 मार्च को लोयला स्कूल रोड तरफ निकला हुआ था। इस दौरान सड़क पर दो बाइक सवार चार युवक उनके सामने से बाइक लहराते हुये निकले। ये देखकर कुलदीप के साथ बैठी युवती ने बाइक चालक आरोपियों को ठीक बाइक चलाने की सलाह दे डाली। इतने में चारों युवक बाइक रोके और कुलदीप की बेदम पिटाई कर दिया। इतने जब युवती बचाने आई तो चारों आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। इतना ही नहीं आरापियों ने युवती के सामने ही युवक पर जानलेवा हमला करते हुये दो बार पत्थर पटक दिया।
इस घटना के बाद पीड़ित युवक और युवती दोनों सरकंडा थाने पहुंचे और इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर 294,323, 506, 34 आईपीसी, 327 आईपीसी दर्ज कर आरोपी टिंकु उर्फ धीरेंद्र वैष्णव, बिल्ला उर्फ सूरज, मनिकपुर, विनित उर्फ सोनू श्रीवास व एक नाबालिग को गिरफतार किया गया।
पकड़े गये आरोपियों में टिंकु उर्फ धीरेंद्र वैष्णव आदतन निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है।