जब सीएम बघेल ने गाया ‘ए धमधा के राजा बाबू, तोर कइसन…’

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित डिनर पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है, जिसमें सीएम बघेल मंच से छत्तीसगढ़ गाना गा रहे हैं. इस डिनर पार्टी में गाने को सुनकर IAS खूब ताली बजा रहे हैं और गाने का लुत्फ उठा रहे हैं. इस दौरान उनके सचिव एस भारतीदासन ने भी ताल दिया.

दरअसल, ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित इस डिनर में मुक्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आमंत्रित किया गया था. इस दौरान IAS अफसरों के अनुरोध पर सीएम बघेल का अलग ही अंदाज देखने को मिला.

CM ने गाया ‘ये धमधा के राजा बाबू….’
मुख्यमंत्री बघेल ने IAS अफसरों के अनुरोध पर छत्तीसगढ़ी गीतों से समा बंधा. इस दौरान CM ने ए धमधा के राजा बाबू… तोर कइसन लागे…. गीत गाकर अफसरों को अपना मुरीद बना लिया. इस बीच बघेल ने छत्तीसगढ़ की कुछ प्रचलित कविताएं भी पढ़ी.