पटरी पार करते वक्त आ गई ट्रेन, 3 साल के मासूम को बचाने मां ने फेंका, दोनों की मौत

Chhattisgarh Crimes

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में मां और तीन साल के मासूम बेटे के ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का यह दृश्य देखकर दिल दहल गया। बताया जाता है कि मासूम बेटे को बचाने के चक्कर में मां की भी जान चली गई।

जानकारी के अनुसार गुना के गुलाबगंज इलाके में ट्रेन से कटकर मां की मौत हो गई। बेटे ने भी दम तोड़ दिया। महिला अपनी ननद से मिलने आई थी। बेटा भी उसके साथ था। सुबह 11 बजे पटरियां क्रॉस करते समय धड़धड़ाते हुए अचानक ट्रेन आ गई। इसी दौरान महिला उसकी चपेट में आ गई। महिला ने अपने 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए फेंक दिया।

मासूम बेटा गिट्टी पर गिरा, इससे उसके सिर में भी गंभीर चोट आ गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरबनखेड़ी की रहने वाली मंजू ओझा अपने 3 साल के बेटे रामलखन के साथ शादी में शामिल होने आई थी। उसकी ननद भी गुना में ही रहती थी, जिससे मिलने के लिए वह जा रही थी।