राज्यपाल गई हैं तो राष्ट्रपति को आरक्षण संशोधन विधेयक को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी मना कर आएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे (राज्यपाल) दिल्ली गई हैं और राष्ट्रपति जी से मुलाकात करेंगी तो आरक्षण के संबंध में पारित संशोधन को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी मना कर आएं।

भेंट मुलाकात के लिए बिलाईगढ़ रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरक्षण का विधेयक लंबित है। राज्यपाल उस पर जल्दी दस्तखत भी करें और राष्ट्रपति को भी संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए कनविंस करें। भगवा विवाद पर सीएम ने कहा, भगवा त्याग का प्रतीक है, इसलिए राष्ट्रध्वज में सबसे ऊपर है। बजरंगी बताएं कि उन्होंने कौन सा त्याग किया है, जो भगवा धारण कर लिया?

राहुल गांधी ने सेना को कभी कमजोर नहीं बताया, गर्व है हमे सैनिकों पर

तवांग में भारत-चीन के बीच झड़प को लेकर राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने बचाव करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को करारा जवाब दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने विदेश मंत्री को ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने सेना को कभी कमजोर नहीं बताया, हम सब सेना पर गर्व करते हैं। सेना को कमजोर करने का काम भाजपा ने किया। भाजपा अग्निवीर का कांसेप्ट ले आई, इससे हमारी सेना कमजोर होगी। उन्होंने विदेश मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश की सीमा सुरक्षित रहनी चाहिए, भाजपा सीमा को लेकर क्यों मौन साधे है? विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा, सरकार भाग क्यों रही है? सेना की क्षमता पर किसी को शंका नहीं, सेना को तो भाजपा की सरकार कमजोर कर रही है।