ठेकेदार का हत्यारा गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ठेकेदार की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक कल थाना गुढ़ियारी क्षेत्र अंतर्गत ओवर ब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के पीछे जयराम ध्रुव द्वारा पुरानी बात को लेकर चाकू से रामनगर निवासी ठेकेदार धनेश्वर प्रसाद पाल पर वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया था, जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 40/23 धारा 302 भादवी 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Chhattisgarh Crimes

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना के चंद घंटों के भीतर ही प्रकरण के आरोपी जयराम ध्रुव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा पुरानी बातों को लेकर ठेकेदार धनेश्वर प्रसाद पाल की हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया । आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – जयराम ध्रुव पिता विशेसर ध्रुव उम्र 23 साल निवासी गोकुल नगर राम नगर गुढ़ियारी रायपुर ल मृतक का नाम – धनेश्वर प्रसाद पाल