गोवा से सट्टा की लाइन देने वाले 5 रसूखदार सटोरिए कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े, 54 हजार नगद, 50 लाख की दो सट्टा पट्टी सहित मोबाईल, एलईडी जब्त 

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। दूसरे प्रान्त में बैठकर आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले सटोरिए बख्शे नही जाएंगे   आईजी दीपांशु काबरा के उक्त बयान को सच साबित करते हुए कोतवाली पुलिस ने गोवा में बैठकर आईपीएल सट्टा खिला रहे आरोपियों को दबोचा है गोवा व दुर्ग से पकड़े गए  5 सटोरियों से 54 हजार नगद व 50 ,50 लाख की सट्टा पट्टी पुलिस ने जब्त की है ।

सायबर अपराध विशेषज्ञ कोतवाली टीआई कलीम खान को दूसरे प्रान्त में बैठकर सट्टा खिला रहे सटोरियों की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को गोवा के एक फ्लैट में छापा मारकर बिलासपुर के 5 युवकों को धरदबोचा। इनके लैपटॉप की जांच हुई, तब आनलाइन सट्टे का मामला फूटा। पुलिस के अनुसार गोवा में बैठकर बिलासपुर के स्थानीय सटोरियों को लाइन देने का रिकार्ड इनसे मिला है । पूर्व में शहर के अन्य थानों की पुलिस के हत्थे चढ़े सटोरियो ने बड़े रसूखदार सटोरियों के गोवा में जमा होने और वही से आईपीएल सट्टा संचालित किए जाने की जानकारी साझा की थी । तत्पश्चात दूसरे प्रान्त में बैठे सटोरियों को दबोचने पुलिस प्रयासरत थी ।

गौरतलब है कि न्यायधानी में पुलिस ने पिछले 20 दिन में दर्जनभर से ज्यादा सटोरियों को पकड़ा, जो आईपीएल का आनलाइन सट्टा चला रहे थे। लेकिन ये सारे लोग वह हैं, जिन्होंने किसी न किसी बड़े सटोरिए से लाइन ले रखी थी। पुलिस को इन बड़े सटोरियों की तलाश थी, लेकिन बिलासपुर में किसी का लोकेशन नहीं था। यह बात आ रही थी कि यहां के सटोरियों ने मुंबई, पुणे और गोवा समेत कुछ शहरों में डेरा डाला है और गेम वहीं से चला रहे हैं। बिलासपुर पुलिस ने जब गोवा के केंड्यूलिंग बीच के पास एक फ्लैट में में छापा मारा, तब इस खेल का खुलासा हुआ। गोवा स्थित अपार्टमेंट से बिलासपुर के राजेश गांधी, अमन गांधी, महेन्द्र पटेल, पकड़े गए। वही इसी मामले में गोवा से भागकर दुर्ग में छिपे राजा उर्फ राजेश बजाज, महेश कमलनी को गिरफ्तार किया गया, यह फ्लैट महीने के किराए पर लिया गया था। पाचो इन दो महीने में दो-तीन बार ही फ्लैट से बाहर निकले। फ्लैट में ही सटोरियों ने हर चीज अरेंज कर रखी थी।

गोवा से बिलासपुर में दी कई सटोरियों को लाइन

बिलासपुर  टीआई कलीम खान ने बताया कि चारों मोबाइल फोन के जरिए ही बिलासपुर समेत यहां के कुछ शहरों में सट्?टा चलवा रहे थे। पुलिस को लैपटॉप की जांच में दो सॉफ्टवेयर मिले हैं। इनके बारे में आरोपियों ने बताया कि आईपीएल सट्टे के लिए उन्होंने ही बनवाए थे। इस साफ्टवेयर के जरिए लाइव मैच के साथ-साथ सट्टे का लाइव भाव भी अपडेट होता रहता था। यह लाइन बिलासपुर में भी कुछ सटोरियों को दी गई है। यहां जिन्हें लाइन दी गई है, उनका भी पता लगाया जा रहा है। आरोपियों से  नगदी 54 हजार और 50-50 की सट्टा-पट्टी सहित एलईडी व 7 मोबाइल मिले है

गोवा से गिरफ्तार आरोपी के नाम

1.राजेश गांधी पिता स्व.किशन लाल गांधी उम्र 45 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर

2.अमन गांधी पिता राजकुमार गांधी उम्र 24 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटीकोतवाली बिलासपुर

3.महेंद्र पटेल पिता बिहारीलाल उम्र 26 वर्ष  निवासी बड़े फिरैनी थाना कोतवाली कटनी

04 राजा उर्फ राजेश बजाज पिता किशन बजाज उम्र 29 वर्ष साकिन आर के नगर सरकंडा बिलासपुर

05. महेश कमलानी पिता स्वर्गीय खेमचंद कमलानी उम्र 40 वर्ष साकिन आरके नगर सरकंडा बिलासपुर