ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को एएसआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से बरसाई गोलियां, सीने में लगी पांच गोलियां

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

झारसुगुड़ा। ब्रजराजनगर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नाबा किशोर दास को एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी. ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर आरोपी एएसआई ने करीब से मंत्री पर छह राउंड फायर किए, जिनमें से पांच राउंड उनके सीने में लगी. आनन-फानन में मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रहा है.

घटना की जानकारी देते हुए ब्रजराजनगर के पुलिस अधिकारी ने एक समाचार पत्र को बताया कि गांधी चौक पुलिस अधिकारी गोपाल दास ने स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को गोली मारी है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. ASI ने सरकारी रिवाल्वर से मंत्री के कार से बाहर निकलते ही फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिसकर्मी ने 6 राउंड गोली चलाई थी, जिसमें 5 गोलियां उनके सीने में लगी हैं.

मंत्री को घटना के तत्काल बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बड़े अस्पताल में स्थानांतरित किये जाने की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस फायरिंग के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. घटना के बाद हिरासत में लिए गए पुलिस कर्मी से पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मंत्री पर फायरिंग की घटना के बाद बीजद कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठने से मौके पर तनाव व्याप्त है.

किसी पुलिसवाले ने ASI को नहीं रोका 
इस बीच मंत्री पर हमले के चश्मदीद का भी बयान सामने आया है। चश्मदीद ने बताया कि हमलावर ने सीने से सटाकर गोली चलाई है। उसने बताया कि सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले ने ही गोली मारी है। चश्मदीद के मुताबिक हमलावर गोली मारने के बाद फायरिंग करते हुए भागा है, लेकिन हमलावर को किसी पुलिसवाले ने नहीं रोका।

सीएम पटनायक ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस मामले में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है।