धमतरी। अर्जुनी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सरसोपुरी में युवक की हत्या हो गई। सरपंच सहित 10 लोगों ने डंडे और राड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरसोपुरी में पैरावट में आग लगाने की बात को लेकर वहां के सरपंच सहित 10 लोगों ने गांव के युवक खिलेश्वर यादव पर संदेह जताते हुए गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। डंडे और राड से उसे बेरहमी से पीटा गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर 18 मार्च की सुबह अर्जुनी पुलिस गांव पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।