ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत हालत में मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था तभी दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। घटना शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन के पास की है, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक का नाम हंस लाल 36 वर्षीय है, जो गंगोटी का रहने गांव का रहने वाला है।